अक्की के लिए मूंछ शान भी और…
कोलकाता टाइम्स :
दनादन हिट फिल्में दे रहे हैं अक्षय कुमार। अनुशासित जीवन और टोटकों में भरोसा करने वाले खिलाड़ी कुमार ने अब फिल्मों में अभिनेत्रियों के अलावा मूंछों को भी अपना लकी मैस्कट बना लिया है।
‘राउडी राठौर’ के बाद ‘स्पेशल 26’ और ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई 2’ में भी वे मूंछों में नजर आये । एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने मजाक के अंदाज में कहा था कि मूंछें मर्द की शान हैं। इसलिए अब अपनी फिल्मों में मैं मूंछें रख रहा हूं। सबसे पहले मैंने ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’ में मूंछें रखी थीं। मेरी अब तक वे सभी फिल्में हिट रही हैं, जिनमें मैंने मूंछें रखीं।
वैसे भी इन दिनों मूंछें रखने का ट्रेंड भी चल पड़ा है। छोटे-बड़े सभी अभिनेता मूंछों के साथ प्रयोग करने में नहीं झिझक रहे। चाहे सलमान खान की ‘दबंग’ हो, अजय देवगन की ‘सिंघम’ या फिर आमिर खान की ‘तलाश’। ये सभी अभिनेता मूंछों में खूब जमे हैं। मूंछों के अलावा मुझे पंजाबियत से भी बहुत लगाव है। मेरे कहने पर ‘स्पेशल 26′ में नीरज पांडे ने पंजाबी गाना डाला है। मैं पंजाबी हूं, इसलिए कोशिश रहती है कि उसका अक्स पर्दे पर भी दिखा सकूं।’