हेलेन की गुरु ‘कैबरे क्वीन’ के अंत पर टुटा तारा
कोलकाता टाइम्स :
वह सिर्फ कोलकाता की मशहूर डांसर मिस शेफाली नहीं थी। उन्हें बॉलीवुड की मशहूर कैबरे क्वीन हेलेन भी अपना गुरु मानती थी। उनका कोलकाता स्थित उनके घर में शाम 6 बजे निधन हो गया। मिस शेफाली 74 साल की थीं। एक्ट्रेस कोकंणा सेन शर्मा इन पर बन रही वेबसीरीज में काम कर रही हैं।
मिस शेफाली का असली नाम आरती दास था, जिन्होंने 60 से 70 के दशक में कलकत्ता (अभी कोलकाता) में ‘क्वीन ऑफ कैबरे’ के रूप में छाई हुई थीं। आरती दास ने हमेशा अपनी शर्त पर लाइफ को जिया। उन्होंने मशहूर फिल्म डायरेक्टर सत्यजीत रे के साथ भी काम किया था। सत्यजीत रे जब उनसे पहली बार मिले थे तो उन्होंने पूछा था कि क्या तुम सिगरेट पीती हो, तो उन्होंने कहा-नहीं, लेकिन उन्हें फिल्म के रोल के लिए सिगरेट पीने वाली नायिका चाहिए थी. इसके बाद सत्यजीत रे और मिस शेफाली कार में बैठकर गए तो सत्यजीत रे ने कार से उतरकर पूछा कि कौन सी सिगरेट पीती हैं, इसके बाद शेफाली ने तुरंत जवाब दिया कि 555. उनका डांस देखने के लिए बड़े-बड़े धनकुबेर भी लाइन में लगा करते थे।