लीजिये अब इनकी भी होने लगे अंतिम संस्कार
कोलकाता टाइम्स :
आपको सुनने में यह वाकई अजीब लगे लेकिन यह सच है कि जापान में एक कंपनी सेक्स डॉल्स का अंतिम संस्कार कर रही है। जापान में एक कंपनी ने अनचाही (इस्तेमाल हो चुकीं) सेक्स डॉल का अंतिम संस्कार करने का जिम्मा उठाया है। इसके लिए कंपनी 630 पाउंड तक चार्ज कर रही है। एक मशीन में लाइफ-साइज खिलौनों को डालने और नष्ट करने से पहले एक पोर्न स्टार बाकायदा इनके लिए प्रार्थना भी करती है।
जो लोग अपने सेक्स टॉयज को मशीन में नहीं मारना चाहते वे ज्यादा पैसे चुकाकर महंगे अंतिम संस्कार का विकल्प चुन सकते हैं। इस तरह के अंतिम संस्कार में डॉल को डिस्मेंटल कर एक समय में एक पीस नष्ट किया जाता है। इस तरह के अंतिम संस्कार को जापान की ह्यूमन लव डॉल कंपनी ने ऑफर किया है।
गौर करने वाली बात है कि जापान में ऐसा माना जाता है कि सभी तरह की गुड़ियाओं (डॉल्स) में इंसानों की तरह आत्मा होती है, इसलिए उन्हें कूड़े में डालना बुरा माना जाता है।