May 19, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

गलती से भी छु लिया इन दुकानों में सामान, तो लग गए आपके वाट   

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

हिमाचल प्रदेश जिसे हम देवभूमि के नाम से भी जानते है, यहां के मलाणा गांव में एक ऐसी विचित्र परंपरा निभाई जाती है जिसे जान आप हैरान रह जायेंगे। इस जगह पर बाहर से आए लोगों को दुकान के अंदर जाने की इजाजत नहीं होती. यहां दुकान से सामान लेने के लिए आपको जमीन पर पैसे रखने होते है जिसके बाद आपको सामन दिया जाता है। यही नहीं, अब जो हम आपको बताने जा रहे है उसे जान आप अपना माथा नोचने लगेंगे. यहां अगर आपने दूकान के अंदर कदम रखने की गलती कर दी तो आपको 2500 तक का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। जी हाँ, हो सकता है आपको भरोसा न हो रहा हो लेकिन ये सच है।

मलाणा गांव के लोगों को दूकान के अंदर जा सामान खरीदने की इजाजत है लेकिन बाहर से आने वाले पर्यटक ऐसा नहीं कर सकते. बाहरी पर्यटक न तो दुकान में जा सकते हैं और ना ही कुछ छू सकते हैं। दुकानदार पहले कीमत बताता है और दुकान के बाहर रुपए रखवाकर खरीदा जा रहा सामान भी वहीं रख देता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि, अगर इस गांव में किसी ने मकान-दुकान या यहां के किसी निवासी को छू लिया तो यहां के लोग उस व्यक्ति से एक हजार रुपए का जुरमाना वसूलते हैं।

Related Posts