हाई बीपी वाले नैज़ेल स्प्रे से रहे दूर
कोलकाता टाइम्स :
बदलते मौसम में नाक में खुजली होना, एलर्जी होने आदि के चलते नैज़ेल स्प्रे का उपयोग बढ़ रहा है। लेकिन शायद आप यह नहीं जानते हैं कि नेज़ल स्प्रे के इस्तेमाल के नुकसान भी हैं।
आइये जानते हैं-
यूं तो नेज़ल स्प्रे का इस्तेमाल करते हुए उसके लेबल को पढ़ना जरूरी है। इसके अलावा यदि आपको उच्च रक्तचाप, थायराइड, पेशाब सम्बंधी बीमारी आदि है तो बेहतर है कि नेज़ल स्प्रे से दूर रहें। दरअसल नेज़ल स्प्रे ब्लड प्रेशर बढ़ा सकता है जिससे आपकी तबियत सुधरने की बजाय और बिगड़ सकती है। बहरहाल यह भी ध्यान में रखें कि नेज़ल स्प्रे आपकी सर्दी पूरी तरह ठीक कर दे, यह कोई जरूरी नहीं है।
विशेषज्ञों का मानना है कि नेज़ल स्प्रे अस्थायी रूप से आपकी सर्दी या जुकाम में राहत दे सकता है। लेकिन स्थायी आराम के लिए आपको नेज़ल स्प्रे से दूर रहना चाहिए। बेहतर यही है कि चिकित्सक से ही संपर्क करें. नेज़ल स्प्रे के और भी नुकसान हैं।
मसलन नियमित नेज़ल स्प्रे के उपयोग से नर्वसनेस बढ़ती है। आपको नींद आने में परेशानी होने लगती है। कुल मिलाकर कहने का मतलब यह है कि नेज़ल स्प्रे के इस्तेमाल से दूर रहकर आप कई बीमारियों से दूर रह सकते हैं।