इन बर्तन में खाने से बन सकते हैं नपंसुक
एक केस स्टडी में पता चला है कि प्लास्टिक के कप में चाय पीना और प्लास्टिक कोटेड बर्तनों में खाना नपुंसक बना सकता है। प्लास्टिक में किसी भी गर्म चीज को रखने से बीपीए (बिस फिनाल ए) नाम का एक रसायनिक तत्व निकलता है, जो पुरूष को नपुंसक बना सकता है।
इसका परीक्षण चूहों पर किया गया था जिससे पता चला है कि नपुंसकता के साथ ही यह ब्रेन पर भी प्रभाव डालता है और हार्ट अटैक का भी खतरा पैदा करता है। कैंसर स्पेशलिस्ट और कैंसर विनर्स एसोसिएशन के सदस्य डा. पवन गुप्ता ने बताया कि यह प्लास्टिक जब गर्म पेय या खाने के संपर्क में आते हैं तो बिस फिनाल ए (बीपीए) का रिसाव होता है, जो लीवर कैंसर जैसी घातक बिमारियों को जन्म देता है। इसके अलावा पेट की अधिकतर समस्याएं भी इसी से पैदा होती हैं।