January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

इन्हें है लोहा खाते का ऐसा शौख कि  . . .

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

लोग अक्सर भूख लगने पर फल, सब्जियां और मांस खाते हुए दिखाई देते हैं, पर आज हम आपको जिस व्यक्ति के बारे में बतायेंगे वह खाने कि जगह कील खा जाता है। व्यक्ति का नाम प्रदीप ढाली हैं और इसकी उम्र 48 वर्ष बताई जा रही है। यह खबर देश के कोलकाता शहर से हैं, जहा पर डाक्टरों ने इस व्यक्ति का ऑपरेशन कर इसके पेट से 639 कीलें बाहर निकाली।

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद प्रदीप की हालत को अभी स्थिर बताया है जिसके चलते उसे साधारण लोगों के वार्ड में रखा गया हैं। दरअसल डाक्टरों को प्रदीप के पेट में कुछ होने की आशंका पहले से थी और फिर ऑपरेशन करते हुए उन्होंने कीलों को बाहर निकालने के लिए डाक्टरों ने चुंबक की सहायता ली। मानसिक हालत खराब होने के कारण प्रदीप मिटटी के साथ कील भी खा जाता था।

डाक्टरों का कहना हैं कि इससे पहले किसी के पेट से रुई तथा किसी के पेट से सड़ा कपड़ा निकला था पर पिछले 5 वर्षों में मेडिकल के क्षेत्र में यह इस प्रकार की पहली घटना हैं। बीते नवरात्र में उसके पेट में दर्द होने लगा तब अस्पताल में उसकी जांच करवाई तो पेट में कीलें होने की जानकारी सामने आई।

Related Posts