इमरान ने हिम्मत दिखते हए आखिर कह ही दी ‘नहीं डरता आर्मी से’
कोलकाता टाइम्स :
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुद अपने देश की आर्मी का राज खोलते हुए कहा, ‘मैं ईमानदार हूं, भ्रष्ट नहीं, इसलिए सेना से नहीं डरता हूं। सेना अच्छी तरह से जानती है कि न तो में पैसा कमा रहा हूँ और न ही भ्रष्ट हूँ।’ इमरान खान की इस बात से स्पष्ट हो जाता है की पाकिस्तानी आर्मी ने अब तक जितने प्रधानमंत्रियों को निकाल फेंका है वह सभी भ्रष्ट और डरपोक थे।
इमरान खान ने कहा कि वह दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, इसलिए वह सेना से नहीं डरते हैं। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट की अनुसार, प्रधानमंत्री खान ने अपनी सरकार की स्थिरता को स्पष्ट करते हुए कहा कि सरकार कहीं नहीं जा रही है।
खान ने पीएम हाउस में मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत के दौरान यह बात कही। हाल के दिनों में आटे और चीनी संकट के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सरकार को उन तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी, जो वस्तुओं के कृत्रिम मूल्य वृद्धि के पीछे हैं। विभिन्न खाद्य व अन्य पदार्थो की मूल्यवृद्धि पर विपक्ष के विरोध के संबंध में उन्होंने कहा कि विपक्ष एक राजनीतिक माफिया है, जिसका महंगाई से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि वे अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।