इस कंघी से दूर भागेगी डैंड्रफ
कोलकाता टाइम्स :
आप यह बात तो बहुत ही अच्छे से जानते है की हम सब प्रगति की और अग्रसर है। ऐसे में अब नई नई खोजे की जा रही है साथ ही नए नए आविष्कार भी हो रहे है। हर क्षेत्र में हम अव्वल है। बात की जाए नई दिल्ली की तो अभी वहां पर प्रगति मैदान में शनिवार को ट्रेड फेयर सभी एक लिए ओपन हुआ है। इस मेले में कई लोग आए वहां पर कई ऐसे आइटम थे जो बहुत ही यूनिक थे, उन्हें देखकर लोग हैरान थे।
उन्ही में एक यूनिक कंघी भी थी। इस कंघी की ख़ास बात यह थी की यह एंटी डेंड्रफ थी। यह कंघी नीम की लकड़ी से बनी है और इसमें एंटी बैक्टीरियल, एंटी-फंगल गुण है जिसकी वजह से यह एंटी डेंड्रफ नाम से बिक रही है इसके उपयोग से डैंड्रफ,स्कैल्प प्रॉब्लम और इचिंग जैसी समस्यायों से छुटकारा मिल जाता है। इस कंघी को कई लोगो ने खरीदा और इसकी तारीफ भी की।
लोग कहते है कि इस कंघी के उपयोग से उनकी कई समस्याओ का हल होगा और उन्हें प्लास्टिक की कंघी नहीं खरीदनी पड़ेगी।