आज भी आप नहीं जानते ‘ब्लैक’ में अमिताभ की ये गलती..

कोलकाता टाइम्स :
अमिताभ बच्चन की फिल्म ब्लैक में एक गलती है जो कोई भी इसे नोटिस नहीं कर पाया। अब बिग बी चाहते हैं कि इस फिल्म में जो गलती है उसे दर्शक खोजे और बिग बी को बताए।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि फ्लोरेंस में हुए ‘रिवर टू रिवर’ फेस्टिवल में ब्लैक को ओपनिंग फिल्म चुना गया था। मैं वहां भी इस गलती का किसी को पता नहीं चला। मैं जानना चाहता था कि क्या दूसरों को भी वे गलतियां नजर आ रही हैं । लेकिन किसी कारणवश जब आपको पता चलता है कि लोगों ने अपकी गलतियां नहीं देखीं तो उससे क्षणभर के लिए खुशी होती है ।’
बिग बी ने लिखा ‘ब्लैक के भोजन कक्ष के दृश्य जहां अल्जाइमर रोग से पीड़ित उनके चरित्र देवराज सहाय ने पत्र निकाला और चश्मा निकलने के गए, पर अगले पल बगैर चश्मे के लेटर पढ़ना शुरू कर दिया। जो गलत था।