शायद नहीं जानते, क्रोधी हैं तो यह आपके पुराने रिश्तेदार
कोलकाता टाइम्स :
क्या बहुत ज्यादा गुस्सा आता है ? तब तो आप अपने इन रिश्तेदारों को भी गुस्से के साथ न्योता देते ही होंगे। अरे यह क्या आप इन्हें जानते ही नहीं। तो चलिए मिलते हैं इनसे-
क्रोध की एक लाडली बहन है
II ज़िद ॥
क्रोध की पत्नी है
॥ हिंसा II
क्रोध का बडा भाई है
॥ अंहकार ॥
क्रोध का बाप जिससे वह डरता है
॥ भय ॥
क्रोध की बेटिया हैं
॥ निंदा और चुगली ॥
क्रोध का बेटा है
॥ बैर ॥
इस खानदान की नकचडी बहू है
॥ ईर्ष्या॥
क्रोध की पोती है
॥ घृणा ॥
क्रोध की मां है
॥ उपेक्षा ॥
और क्रोध का दादा है
।। द्वेष ।।
तो इस खानदान से हमेशा दूर रहें और हमेशा खुश रहो।