एक्स प्रेमी या प्रेमिका नहीं जहरीले साप ही सही
कोलकाता टाइम्स :
वैलेंटाइन डे गुजरा ही है। कई प्रेमी जोड़ों के लिए यह खुशियां लेकर आता है तो कईयों के लिए यह किसी मुसिबत से कम नहीं होता है। वहीं कुछ प्रेमी जोड़े ऐसे भी होते हैं जिनको ऐसा लगता है कि उनका उनके लिए मुसिबत खड़ी कर रहा है तो ऐसे लोगों का गुस्सा शांत करना के लिए ऑस्ट्रेलिया के एक चिड़ियाघर ने एक और अनोखी पहल शुरू की है। जिसके तहत आप एक सांप को अपने पूर्व प्रेमी या फिर प्रेमिका का नाम दे सकते हैं।
हालांकि वैलेंटाइन डे के मौके पर शुरू की गई इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य वन्य जीव संरक्षण के चैरिटी कार्यक्राम को बढ़ावा देना है। मतलब एक तरफ आपका गुस्सा भी शांत हो जाएगा और दूसरी ओर वन्य जीवों का भला भी हो जाएगा। लेकिन इसके लिए आपको करना क्या होगा ये जान लें। बस द वाइल्ड लाइफ सिडनी जू को वन्य जीवन संरक्षण के लिए बने कोष में एक डॉलर का दान देना होगा। इसके साथ ही 25 शब्दों में आपको ये बताना होगा कि सांप का नाम अपने पूर्व प्रेमी या प्रेमिका के नाम पर क्यों रखना चाहते हैं।