एक कप चाय की कीमत सुन डरे चिदंबरम ने कहा…
कोलकाता टाइम्स :
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को अंदाजा नहीं था कि उनको कभी चाय और कॉफी की कीमतों को सुनकर कर हैरानी होगी। उन्होंने यही सोचा था कि एक कप चाय और कॉफी की कीमतें ज्यादा से ज्यादा कितानी होगी 10 रूपये या 20 रूपये। लेकिन उन्होंने जब चाय पीने के लिए मंगाई तो उसकी कीमत सुन वह डर गए।
दरअसल, पी. चिदंबरम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर चेन्नई एयरपोर्ट पर चाय और कॉफी की कीमतों को लेकर एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि, कॉफी और चाय की एयरपोर्ट पर कीमतें देखकर मैं हैरान हूं और डर गया हूं। चिदंबरम ने लिखा कि यहां वेटर ने मुझे 135 रुपये में एक कप चाय और 180 रुपये में कॉफी का रेट बताया, ये कीमतें सुनकर मैं डर गया हूं।
कांग्रेस नेता के ट्वीट से साफ पता चल रहा है कि वह कॉफी और चाय की यह कीमतें सुन कर बहुत नाराज हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में तंज कसते हुए कहा कि, दुनिया आगे निकल चुकी है या मै कि आउटडेटेड हुं। चिदंबरम ने जब एयरपोर्ट पर मौजूद कॉफी स्टॉल वाले से पूछा कि इतनी मेंहगी चाय कौन पीता है तो उन्हे जवाब मिला, बहोत लोग हैं जो बिना रेट पूछे यही चाय पीते हैं।