एस्पीरिन दूर करता है आपके डैंड्रफ की समस्या
कोलकाता टाइम्स :
रोजाना की भागदौड में आपके बालों और स्कॉल्प को बहुत नुकसान पहुंचता है। डेंड्रफ अक्सर सिर की रूखी त्वचा, ऑयली स्कॉल्प, बैक्टीरिया के बढने और फंगस जैसे कई कारणों से होती है। रूसी होने से बालों में खुजली होने लगती है. लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं. डेंड्रफ को हेल्दी हेयर केयर रूटीन से ठीक किया जा सकता है।
1-नारियल में एंटीफंगल तत्व होने के कारण ये डेंड्रफ को जड से मिटा देता है। साथ ही ये रूखे स्कॉल्प को मॉश्चराइज करता है और बालों में खुजली से राहत दिलाता है. थोडे से नारियल तेल में नारियल तेल से आधा नींबू का रस मिला लें। कुछ देर तक इस पेस्ट से स्कॉल्प पर मसाज करें। इसके 20 मिनट बाद सिर धो लें. सप्ताह में 2 से 3 बार इस रेमेडी का उपयोग करें।
2-ये एक नैचुरल रेमेडी है जिससे आसानी से रूसी से छुटकारा मिल सकता है। दरअसल एस्पीरिन में सैलिक्लिड्स होता है जो कि डेंड्रफ को आसानी से मिटा देता है. इसके लिए 2 एस्पीरिन और शैंपू चाहिए। एस्पीरिन की गोलियों को शैंपू में क्रश कर दें। 5 मिनट तक शैंपू में झाग बनने दें। बालों को शैंपू से धो लें. यदि बालों में एस्पीरिन पाडर दिखाई दे तो प्लेन शैंपू से बालों को दोबारा धो लें।
3-नीम ऐसी औषधी है जो आसानी से रूसी की समस्या से निजात दिला सकती है। एक्सपर्ट के मुताबिक, नीम एक एंटी-डेड्रफ पैक है। आपको आधा कप नीम का रस, नारियल का दूध और चुकंदर का जूस और एक चम्मच नारियल का तेल लें। इन सभी को मिक्स करें और इस पैक को स्कॉल्प पर लगा लें। 20 मिनट के बाद हबर्ल शैंपू शैंपू और कंडीशनर से सिर धो लें. इस पैक को सप्ताह में एक बार लगाएं।