दिल्ली पर दंगों से भी ज्यादा कहर ढायेगी यह मुसीबत
कोलकाता टाइम्स :
दिल्ली की हालत अब ऐसी है की एक मुसीबत टली नहीं की दूसरी सर पर मंडरा रही है। हालाँकि यह मुसीबत दंगा से काफी पहले का है जो उन लोगों को भी शिकार बनाएगा जो दंगा फैला रहे हैं और उन लोगों पर भी कोई रहम नहीं करेगा, जो दंगे में बर्बाद हो गए। हम बात कर रहे है प्रदुषण का।
स्थिति ये हो गई है कि दिल्ली के लोग अगर दंगों से बच भी जाए तो प्रदूषण उन्हें मार डालेगा। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली एक बार फिर दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बन गई है। दुनिया के सबसे प्रदूषित 10 शहरों में से 6 भारत के हैं। इन शहरों में दिल्ली से सटा गाजियाबाद सबसे ऊपर है, पिछले साल गाजियाबाद दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर था।
दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और ग्रेटर नोएडा के अलावा भारत के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की लिस्ट और लंबी है। 10 की जगह 30 शहरों की लिस्ट देखी जाए तो इसमें 21 भारत के हैं।
IQ Air नामक संस्था की ये रिपोर्ट हवा में PM 2.5 कणों की मात्रा के आधार पर तैयार की गई है। ये कण इतने बारीक होते हैं कि सांस के साथ आपके फेफड़ों तक पहुंच जाते हैं और खतरनाक बीमारियों का कारण बनते हैं। दिल्ली में पिछले साल PM 2.5 का औसत स्तर भले ही 100 से कम रहा हो, लेकिन कई बार ये 1 हज़ार से ऊपर भी पहुंच गया था।