चौंकने वाला खुलासा : इमरान की कुर्शी उखाड़ने को तैयार पाकिस्तान की 66 % जनता
कोलकाता टाइम्स :
पाकिस्तान के सत्ताधारी इमरान सरकार को लेकर एक ऐसी बात सामने आयी है जिससे इमरान की कुर्शी पूरी तरह हिलती दिख रही है। अंतर्राष्ट्रीय सर्वेक्षण संस्था गैलप की पाकिस्तान इकाई द्वारा किए गए एक सर्वे से खुलासा हुआ है कि 66 फीसदी पाकिस्तान की जनता इमरान सरकार के कामकाज से संतुष्ट नहीं है। बाकि 32 फीसदी संतुष्ट हैं। बता दें कि ये सर्वे फरवरी के महीने में किया गया।
गैलप के सर्वे में 59 फीसदी लोगों ने कहा कि इमरान सरकार का प्रदर्शन पिछली सरकारों से खराब है, जबकि महज 22 फीसदी लोगों ने कहा कि इमरान की सरकार पहले की सरकारों से बेहतर है। सर्वे के मुताबिक सिंध में 16 फीसदी, बलोचिस्तान में 13 फीसदी और पंजाब में 34 फीसदी लोगों ने ही इमरान सरकार के प्रदर्शन पर संतोष जताया। केवल खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 64 फीसदी लोगों ने कहा कि वे इमरान सरकार से संतुष्ट हैं।
युवाओं में भी सरकार के काम को लेकर निराशा पाई गई। 30 साल से कम आयु के 66 फीसदी युवाओं ने कहा कि वे संघीय सरकार के कामकाज से खुश नहीं हैं।