July 5, 2024     Select Language
KT Popular व्यापार

अपनी जिद टाल कर बैंकों ने दिया ग्राहकों को होली का तौफा

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

जैसा की आपको पता है इस महीने लगातार 8 दिन तक बैंक बंद है। लेकिन अगले हप्ते होली भी है। लेकिन ग्राहकों के लिए बैंक कर्मचारियों ने होली का तोफा हड़ताल ताल कर दिया है। जी हाँ, बैंक कर्मचारियों ने अपने तीन दिन तक प्रस्तावित बैंक हड़ताल को टालने का फैसला किया है। बैंक अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा प्रस्तावित तीन दिवसीय (11,12 और 13 मार्च ) को सामूहिक हड़ताल वापस ले लिया गया है।

मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि अगले हफ्ते तीन दिन बैंक में काम हो पाएगा। पूरे पांच दिन फिर भी खुले नहीं रहेंगे। दरअसल होली के लिए ज्यादातर राज्यों में 9 और 10 तारीख को बैंक बंद होंगे। होली के बाद 11,12 और 13 मार्च को बैंक खुले रहेंगे। दूसरा शनिवार होने की वजह से 14 मार्च को बैंक फिर बंद रहेंगे।

बताते चलें कि सरकारी बैंकों की यूनियन बैंक एंप्लॉयी फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) और ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयी असोसिएशन (AIBEA)  ने अपनी मांगों को लेकर 11-13 मार्च तक देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था।

Related Posts