January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

इनके आदेश पर लोग बिना कपड़ों के पहुँच गए ऑफिस, फिर जो हुआ 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

फिस में जाना वो भी न्यूड होकर कभी सोचा भी नहीं होगा आपने। लेकिन यहाँ पर ऐसा हो गया है। दरअसल में बेलारूस में हुआ यूँ की बेलारूस के राष्‍ट्रपति के एक गलत आदेश की वजह से ऐसा हो गया की लोग न्यूड होकर ऑफिस में पहुँच गए।

जिससे उनका मजाक बनकर रह गया। बेलारूस के राष्‍ट्रपति अलेक्‍जेंडर लुकाशेंको ने अपने एक भाषण के दौरान यह कहा था कि “We must get undressed and work” यह कहने से उनका मतलब था की आप सभी लोग अपना पसीना बहाकर काम कीजिए। लेकिन बेलारूस के लोगो ने इसका कुछ और ही मतलब निकाल लिया।

और वे लोग बिना कपड़ो के ही ऑफिस पहुँच गए। उनकी बिना कपड़ो वाली कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। लोगो ने इसे #getnakedandwork कर तस्वीरे शेयर कर दी। जिससे ऐसे लोगो का मजाक बन गया। आप भी उन तस्वीरों को देख सकते है।

Related Posts