घर से आती थी अजीबोगरीब आवाज, छत खुलवाने पर हुआ ये खुलासा
कभी ऐसा होता है कि आपके घर से अजीबो गरीब आवाजें आने लगती हैं तो उसे सामान्य सी बात मान कर हम उसे इग्नोर कर देते हैं, लेकिन हर समय ऐसी घटनाएं सामान्य नहीं होती हैं। जी हां जो हम आपको बताने जा रहे हैं उसे जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान।
अमेरिका के जॉर्जिया में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, लिजा ना की एक महिला को पिछले कुछ दिनों से आपने घर के अंदर अजीबोगरीब आवाज सुनाई दे रही थी। हालांकि, शुरुआत में उसने इस बात को नजरअंदाज कर दियाए लेकिन जब ये आवाजे बंद नही हुई तो उस महिला ने अपनेघर की छत तुड़वाकर देखा तो हैरान रह गई।
लीजा ने बताया जब पहली बार अपने घर में उन्होंने अजीब सी आवाजें सुनीं, तो उसे यह सोचकर इग्नोर कर दिया की पास वाले इलाके का शोर-शराबा होगा लेकिन करीब 6 महीने तक यही सिलसिला चलता रहा। एक दिन उनसे रहा न गया तो उन्होंने इस आवाज से छुटकारा पाने के लिए विशेषज्ञ की मदद ली।
जब एक्सपर्ट ने घर का मुआयना किया तो खुलासा हुआ कि कमरे की सीलिंग में करीब एक लाख बीस हजार मधुमक्खियों ने अपना डेरा जमा रखा है। इस दौरान उन्होंने उसी सीलिंग में 60 lbs (27 किलो) शहद तैयार किया था।
पहले तो मधुमक्खियों को देख लीजा की चीख निकल गई। लेकिन जैसे ही शहद पर नजर पड़ा बिना वक्त गंवाए उसे थोड़ा सा डब्बे में भर लिया। बाद में विशेषज्ञों ने घर में धुंआ कर मधुमक्खियों को निकाला और सीलिंग को बंद कर दिया ताकि वे दोबारा यहां अपना घर न बना सकें।