May 20, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म सफर

ऐसा हिंदू मंदिर जहां होती है मुस्लिम महिला देवी !

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

ज ऐसा समय आ चुका है कि धर्म के नाम पर लोग राजनीति करने लगे हैं और उसका फायदा अपने काम के लिए उठाने लगे हैं। लेकिन इस सबके बावजूद भी हिंदू और मुस्लिम की एकता कहीं न कहीं आ भी देखने का मिल जाती है।

दरअसल, गुजरात के अहमदाबाद से करीब  40 किमी. दूर एक ‘झूलासन’ गांव है जहां हिंदू और मुस्लिम एकता के रूप मे मुस्लिम महिला की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि सैकड़ों साल पहले डोला नाम की एक मुस्लिम महिला ने उपद्रवियों से अपने गांव को बचाने के लिए बड़ी साहस से उनसे लड़ाई की। अपने गांव की रक्षा करते करते डोला ने अपनी जान दे दी। 

कहा जाता है कि मरने के बाद डोला का शरीर एक फूल मे बदल गया था और बलिदान के चलते लोगो ने फूल के ऊपर ही मंदिर बनवा दिया। 

गांव के लोग आज भी मानते हैं कि डोला आज भी न सिर्फ उनके गांव की रक्षा कर रही है बल्कि लोगों के दुख और दर्द को भी दूर करती है। इस मंदिर को डाॅलर माता मंदिर के नाम से भी जानते है  कयोकि  इस गांव मे 1500 से अधिक लोग अमेरिकी है। आपको बता दें कि सुनीता विलियम्स जब अंतरिक्ष यात्रा पर गई थी तब इस मंदिर मे एक  अखंड  ज्योति जलाई थी जो लगातार 4 महीने तक जलती रही थी।

Related Posts