January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

जब जैक्सन ने खटखटाया ‘शहंशाह’ का दरवाजा

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

ब भी पॉप स्टार माइकेल जैक्सन की पुण्यतिथि आती है तो बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को सिर्फ दुःख ही नहीं होता बल्कि एक याद तजा हो उठती है। अमिताभ उनके बड़े प्रशंसक हैं।

माइकल जैक्सन की जब मौत हुई थी तब बिग बी ने उनके बारे में ब्लॉग में लिखा था। अमिताभ ने न्यूयॉर्क में उनसे हुई मुलाकात को याद किया। बिग बी ने यह बात साझा किया कि माइकल और वो कैसे एक कंसर्ट के दौरान मिले थे।

बिग बी ने कहा कि माइकल जैक्सन की मौत को इतने साल हो गए हैं। वह अद्भुत थे उनके जैसा कोई और नहीं हो सकता। मैं पहली बार माइकल से न्यूयॉर्क में मिला था, जब उन्होंने गलती से मेरे होटल के रूम का दरवाजा खटखटाया था। हम दोनों एक ही होटल में ठहरे थे। इसके अलावा अमिताभ को माइकल जैक्सन का कंसर्ट भी जबरदस्त लगता था।

Related Posts