July 4, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular सफर

चलिए घूम आते हैं अनोखे मूंगफली के मेले में 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

ब भी कहीं पर भी मेला लगता है तो हम घूमने निकल जाते है ऐसे में बात की जाए मेलो की तो मेले कई प्रकार के लगते है। जैसे झूलो वाला मेला, कपड़ो का मेला, ऐतिहासिक सामानों का मेला और भी कई। ऐसे में आपने कभी मूंगफली के मेले के बारे में सूना है। नहीं न, आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे ही मेले के बारे में बताने जा रहे है।

जी, बैंगलुरु के पास बसवानागुड़ी में हर साल मूंगफली का मेला लगता है। यहाँ पर यह मेला सदियों से लगता हुआ आ रहा है। यह एक परम्परा के तहत लगता आ रहा है। यहाँ पर जब यह मेला लगता है तो तीन दिनों तक यहाँ की सड़के बंद कर दी जाती है, क्योंकिं यहाँ चारो तरफ केवल मूंगफली बिछी होती है।

आपको बता दें यहाँ पर कई ग्राहक मूंगफली खरीदने आते है लोगो का कहना है की यहाँ पर मूंगफली काफी सस्ती मिलती है। यहाँ पर आपको कच्ची और भुनी हुई दोनों प्रकार की मूंगफली मिल जाएंगी। कई लोग तो इस मेले को ही देखने काफी दूर दूर से आते है। इस मेले में लोग काफी एन्जॉय करते हुए नजर आते है।

Related Posts