OMG : बालीवुड सितारों के यह वहमी टोटके
कोलकाता टाइम्स :
पिछले दिनों ऋतिक रोशन ने अपना वहम दूर करने के लिए अंक ज्योतिषी की सलाह ली। एक नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही सितारों और उनसे जुड़े अंधविश्वासों पर।
ऋतिक रोशन : ऋतिक की फिल्म ‘जोधा अकबर’ को सिनेप्रेमियों ने खूब सराहा, लेकिन इस भव्य सफलता के बाद से ही जूनियर रोशन के जीवन में उतार-चढ़व का दौर बना हुआ है। ‘काइट्स’ का काम शुरू होते ही उनके घुटने में दर्द की शिकायत शुरू हुई। इसके फौरन बाद इसी फिल्म की नायिका बारबरा मोरी से उनकी नजदीकियों का बाजार गर्म हुआ, कथित खबरों के अनुसार जिसका असर उनके पारिवारिक जीवन पर भी पड़ा। फिर ‘काइट्स’ के निर्देशक अनुराग बसु से उनके कलात्मक मतभेद उभरे जिनका अंत फिल्म की रिलीज आगे बढ़ाने के रूप में हुआ। बात यहीं नहीं थमी और फिल्म के प्रोमो इंटरनेट पर लीक हो गए। फिर उनकी बहन सुनयना ने परिवार की मर्जी के खिलाफ पसंद का विवाह किया। इन बातों का परिणाम यह हुआ कि ऋतिक ‘कुछ बुरा चल रहा है’ की बात पर यकीन करने को मजबूर हुए और अपने ज्योतिष व अंक विशेषज्ञ की शरण में पहुंचे। सर्वथा शांति के लिए उन्होंने हवन का भी आयोजन किया।
प्रीति जिंटा : पिछले दिनों एक हवाई अड्डे पर प्रीति जिंटा को कई उंगलियों में मोती या दूसरे रत्न पहने देखा गया। तो क्या प्रीति जिंटा फिल्म या अपनी आईपीएल टीम की बेहतरी के लिए ऐसा कर रही हैं? ज्ञात हो कि हाल में प्रीति जिंटा की न कोई फिल्म आ रही है और न क्रिकेट में उनकी आईपीएल टीम ने बढि़या प्रदर्शन किया। साथ ही इन दिनों वह लव-शव के ग्राउंड पर भी जीरो हैं। सूत्रों से यह बात पता चली है कि आईपीएल से निपटने के बाद उन्होंने कुंभ स्नान भी किया था। आखिर प्रीति यह सब अपनी कौन सी इच्छा पूरी करने के लिए कर रही हैं?
रानी मुखर्जी : बॉलीवुड में रानी के सिंहासन की दावेदार रह चुकी रानी मुखर्जी अपने डांवा-डोल कररियर को संवारने के वास्ते बड़ा जतन कर चुकी हैं। फिल्म ‘ब्लैक’ में अभिनय के लिए तारीफ बटोरने वाली रानी ने कुछ समय पहले मुंबई में ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर आशियाना बदला और इसी के बाद उनकी तीन फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं। किसी ने उन्हें सलाह दी कि नया घर उनके करियर के हिसाब से मुफीद नहीं है। बस फिर क्या था, ‘दिल बोले हडि़प्पा’ की रिलीज से पहले वह वापस उसी मकान में चली गईं।
परेश रावल : कम लोग जानते हैं कि परेश रावल अपनी फिल्मों के मुहूर्त शॉट में कभी शामिल नहीं होते। वे स्वीकारते हैं कि उन्हें अंधविश्वासी कहने का लोगों को पूरा हक है। इसी तरह वह अपनी फिल्म का प्रिव्यू भी नहीं देखते। इससे उन्हें बॉक्स ऑफिस पर अनहोनी की आशंका होती है।
हिमेश रेशमिया : हिमेश रेशमिया मानते हैं कि अंक 4 व 8 उनके लिए शुभ नहीं हैं। इसलिए उन्होंने 4 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘रेडियो’ को एक दिन पहले 3 दिसंबर को ही रिलीज कर दिया। ऐसा ही कुछ ‘कर्ज’ के साथ भी हुआ, इस फिल्म की रिलीज डेट 17 अक्टूबर थी और इन अंकों का जोड़ 8 बैठता है, न चाहते हुए फिल्म तय दिन रिलीज हुई और इसने पानी भी नहीं मांगा।
करण जौहर व एकता कपूर : करण जौहर और एकता कपूर का ‘के’ अक्षर प्रेम जगजाहिर है। हालांकि लंबे समय तक इसे अपनाने के बाद दोनों इससे अलग हो गए। करण ने ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी सफल फिल्मों के बाद ‘दोस्ताना’ से यह रूटीन तोड़ा। एकता कपूर के लिए भी ‘के’ अक्षर एक समय तक जरूरी रहा है। क से शुरू होने वाले उनके कई धारावाहिक हिट हुए।