September 21, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

इस खलनायक की इन बातों को जान दंग रह जायेंगे 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

र किसी के जीवन के कुछ अनछुए, अंजान पहलू होते हैं। प्राण को बतौर अभिनेता खासतौर पर खलनायक के तौर पर तो सभी जानते हैं लेकिन बतौर इन्सान भी वह बहुत अच्छे हुआ करते थें ये बात बहुत कम लोगों को ही पता है। रंगीन पर्दे पर छाई उनकी इस नेगेटिव छवि के पीछे एक दरिया दिल इन्सान रहता था। भले ही। असल जिंदगी में उनके पास एक नेक दिल हुआ करता था। वह अपने बारे में बाद में पहले लोगों के बारे में सोचा करते थे। आईए आपको प्राण के जीवन के कुछ सच से रू-ब-रू कराते हैं।

-क्या आपको पता है कि अभिनेता प्राण एक्टर से पहले एक फोटोग्राफर बनने का सपना देखते थें। उन्होंने दिल्ली की ए दास एंड कंपनी के साथ काम भी किया था। उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वे हिंदी सिनेमा के खलनायक बन जाएंगे।

-क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन को बिग बि बनाने में भी प्राण का सबसे बड़ा हाथ है। उन्होंने ही प्रकाश मेहरा को कहकर बिग बी को फिल्म ‘जंजीर’ में मुख्य किरदार निभाने का मौका दिलाया और खुदने शेर खान का रोल अदा किया। प्राण ने ही इंडस्ट्री में बिग बी को एंग्री हीरो के तौर पर खड़ा किया।

-प्राण साहब ने साल 1972 में फिल्म ‘बेइमान’ के लिए बेस्ट सपोर्टिग का फिल्मफेयर अवार्ड लौटा दिया था, क्योंकि कमल अमरोही की फिल्म ‘पाकीजा’ को एक भी पुरस्कार नहीं मिले थे। ऐसे अभिनेता आज के समय में दुर्लभ है।

-अभिनेता मनोज कुमार ने ही प्राण को विलेन के अलावा उपकार और शहीद जैसी फिल्मों में अलग तरह के किरदार निभाने का मौका दिया।

-क्या आप जानते हैं अभिनेता राज कपूर की फिल्म ‘बॉबी’ में काम करने के लिए प्राण ने महज एक रुपये ही लिए थे, उस दौरान राज कपूर आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।

-आजादी से एक दिन पहले वे अपनी पत्नी और बेटे के साथ लाहौर से मुंबई आए थे।

-फिल्मों में काम करने से पहले वे निर्माता से फिल्म के किरदार का स्केच बनवाते थे।

-मोहल्ले में हुई रामलीला में उन्होंने एक बार सीता का किरदार निभाया था।

-पान की दुकान पर उन्हें एक्टिंग का पहला ऑफर मिला था।

-क्या आपको पता है कि प्राण फिल्मों में काम करने के लिए हीरो से अधिक मेहनताना लेते थें।

-भारत में प्राण की पहली कार हिलमैन थी।

-साल 1940 में पंजाबी फिल्म यमला जट में भी काम किया है

-अपने पिता से अपने फिल्मी करियर की बात छिपाई थी, लेकिन जब अखबार में पहला इंटरव्यू आया तो उनके पिता बहुत खुश हुए थे।

Related Posts