January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

धोने के बाद बर्तनों को पोछना है ज़रूरी,वरना 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

अक्सर औरते बर्तन धोने के बाद बर्तन ऐसे ही छोड़ देती है, जिससे वे सूखने के बाद स्मेल करने लगते है, जिससे पेट में होने वाली कई बीमारियां जन्म लेती है.

अच्छा रहेगा की आप बर्तनों को पोछकर बर्तन स्टैंड में लगाए जिससे उनमे बदबू भी नहीं रहेगी और बीमारियां अपना रास्ता बदल लेंगी.

1-जानकारी के लिए बता दें अक्सर जल्द बाजी के चलते औरते बर्तन धोने में ज्यादा पानी खर्च करती है, जिससे पानी की बर्बादी तो होती ही है और कई बर्तन आपस मे टकराकर टूट जाते है और टूटे बर्तन घर मे रखना अच्छा नहीं माना जाता इसलिए अच्छा रहेगा की आप बर्तनों को क्रम से धोए जिससे न तो वे टूटेंगे और न ही अधिक पानी खर्च होगा.

2-ध्यान रखें कि चिकने बर्तनों को पानी से भरके रखें जिससे उनका चिकनापन आसानी से निकल जाए और वे अच्छी तरीके से साफ़ हो जाए और कीटाणु हट जाए.

3-अब बारी आती हैं बर्तनों से होने वाली बिमारियों कि, जी हाँ जब भी आप बर्तन धोए तो उन्हें अच्छे से पोछकर ही जमाएं जिससे उनकी बदबू चली जाएगी और कीटाणु भी नहीं रहेंगे. अगर बर्तन अच्छी तरह नहीं सूखते हैं तो पेट में संक्रमण होने की संभावना रहती है.

Related Posts