सिर्फ एक कप चाय और डीएम ने खुदपर लगा दिया पांच हजार का जुर्माना
कोलकाता टाइम्स :
कहते हैं चिराग तले अँधेरा। अक्सर देखा जाता है कानून बनानेवाले आला-अधिकारी ही उसे तोड़ते हैं पर कोई कार्यवाही नहीं होती। लेकिन इस डीएम ने जो किया वह दूसरों को लिए मिसाल है। जी हां महाराष्ट्र के बीड में ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां डीएम ने पहले खुद प्लास्टिक के कप में चाय पी और उसके बाद अपने उपर ही पांच हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया। दरअसल बीड जिले के कलेक्टर आस्तिक कुमार पांडे ने प्लास्टिक के कप में चाय पी थी, जिसके बाद उन्होंने अपने उपर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया। अपने आप में यह पहला ऐसा मामला है जब डीएम ने अपने ही उपर जुर्माना लगाया हो।
जानकारी के अनुसार डीएम ने तमाम पत्रकारों की प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी और उन्हें चुनाव के बारे में सूचना दी। लेकिन इस दौरान कर्मचारियों ने तमाम मेहमानों को प्लास्टिक के कप में चाय परोस दी। सभी पत्रकारों ने इस कप में चाय पी, लेकिन आधे से अधिक पत्रकारों ने प्लास्टिक के कप में चाय पीने से इनकार कर दिया। जिसके बाद एक पत्रकार ने कलेक्टर से इसको लेकर सवाल किया। जिसके बाद डीएम ने कहा कि प्लास्टिक के कप प्रतिबंधित हैं। पत्रकार के सवाल के बाद डीएम ने खुद पर ही पांच हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया।