January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

मोदी ने माँगा लोगों से ‘जनता कर्फ्यू’  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के मुद्दे पर देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों दो मांग रखी। जिनमें पहला जनता खुद पर कर्फू लगाए, दूसरा उन लोगों आभार व्यक्त करें जो दिन-रात लोगों की सेवा में लगे होते हैं। कहा कि पूरा विश्व इस समय संकट के बहुत बड़े गंभीर दौर से गुजर रहा है। लेकिन जिस तरह 130 करोड़ नागरिकों ने कोरोना वैश्विक महामारी का डटकर मुकाबला किया है, आवश्यक सावधानियां बरती हैं। वह काबिले तारीफ है. पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से निश्चिंत हो जाने की ये सोच सही नहीं है, इसलिए, प्रत्येक भारतवासी का सजग रहना, सतर्क रहना बहुत आवश्यक है।

रविवार को शाम के ठीक पांच बजे हम अपने घर के दरवाजे, बालकनी, खिड़की या दरवाजे पर खड़े होकर पांच मिनट तक ऐसे लोगों का आभार व्यक्त करें। आभार कैसे व्यक्त करेंगे. थाली बजाकर, ढोलक बजाकर, ताली बजाकर आभार व्यक्त करें।

इस रविवार यानि 22 मार्च को सुबह 7 बजे रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करना है। इस दौरान कोई भी नागरिक घर से बाहर ना निकले।

Related Posts