स्टोव से कहीं भी करे अपना फ़ोन चार्ज
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
अब ये भी मुमकिन है कि आपका फ़ोन बिना बिजली के भी चार्ज हो सकता है। अब ऐसा तरीका मिल गया है जिससे आपका फ़ोन आग से चार्ज हो जायेगा। जी हाँ, एक ऐसा स्टोव है जो 20 मिनिट की चार्जिंग से एक घंटे तक फोन चलाया जा सकता है। ये है बायोलाइट स्टोव जो लकड़ी को जलाने के साथ-साथ बिजली भी बनाता है और इसी से आप अपना फ़ोन भी चार्ज कर सकते हैं। इसका आविष्कार जौनाथन सिडार ने किया है।