सावधान : अपना लक्षण बदल रही कोरोना, ऐसे दबोच रही आपकी नाक-जुबान को
कोलकाता टाइम्स :
अपने बिकराल रूप के साथ फैलती कोरोना अब अपने लक्षण भी बदल रही है। अभी तक माना जा रहा था कि इसके प्रमुख लक्षण आम सर्दी-जुकाम हैं, इसके अलावा बुखार आना, गले में खराश होना, सूखी खांसी, मांसपेशियों में दर्द और सांस लेने में तकलीफ भी इसके लक्षण हैं। लेकिन अब इसके कुछ नए लक्षण भी सामने आए हैं।
कोरोना वायरस से संबंधित रिसर्च में संलग्र जर्मनी के विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना वायरस के और भी लक्षण सामने आये हैं, जिनमें संक्रमित लोगों में सूंघने और स्वाद लेने की क्षमता बिगड़ जाती है। बड़ी बात है कि ये लक्षण 66 प्रतिशत मरीजों में देखे गये है। एक अन्य नए लक्षण में डायरिया भी हो सकता है। ये लक्षण कोरोना संक्रमित 30 प्रतिशत मरीजों में दिखाई दिये हैं।
कोरोना वायरस के संक्रण से संक्रमित ज्यादातर मरीजों में पहले बुखार होता है। इसके अलावा थकान, मांसपेशियों में दर्द और सूखी खांसी भी हो सकती है। वहीं कुछ लोगों को एक या दो दिनों के लिए उल्टी या डायरिया का भी अनुभव हो सकता है। चूँकि अभी तक कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोई दवा नहीं बन पाई है इसलिए फिलहाल इससे बचने का एक मात्र उपाय भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचना और सावधारी बरतना।