एंटी कोरोना या हार्ट अटैक, डॉक्टर के मौत पर सवाल
कोलकाता टाइम्स :
कोरोना से बचने की कोशिश ने एक डॉक्टर की जान ले ली। असम में कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक डॉक्टर ने एंटी-मलेरिया की दवा ली, लेकिन उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई है। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि संबंधित डॉक्टर की मौत से उसके एंटी-मलेरिया दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन लेने से क्या कोई संबंध है। बता दें कि असम में अब तक कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है।
गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल प्रतीक्षा हॉस्पिटल में सीनियर एनेस्थेटिस्ट उत्पलजीत बर्मन की मौत को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
प्रतीक्षा अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट निर्मल कुमार हजारिका ने कहा कि, ‘कोविड-19 से बचाव के लिए कई डॉक्टर हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का इस्तेमाल खुद से कर रहे हैं। बर्मन ने भी ये लिया था।’ उन्होंने बताया कि बर्मन को पहले से स्वास्थ्य संबंधी ऐसी कोई परेशानी नहीं थी और डॉक्टर इसको लेकर निश्चित तौर पर ये कहने की स्थिति में नहीं है कि उनकी मौत का हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन लेने से कोई संबंध है।
ख़बरों के अनुसार इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के नेशनल टास्क फोर्स ने मलेरिया रोकने की दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन को कोविड-19 संक्रमित लोगों के बीच हाई रिस्क जोन में जाने वालों को बचाव के तौर पर यह दवा लेने की मंजूरी दी हुई है।