चीनी करतूत : दुनिया को मौत के मुँह में डाल इनके खून से जश्न मन रहा
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
चीन की इस गलती के कारण 3 अरब लोग भुगतान कर रहे हैं। जिस गलती का नाम कोरोना वायरस है। इस महामारी से अब तक 34 हजार लोग मारे गए हैं और 7,23,434 लोग संक्रमित हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस से आने वाले समय में लाखों लोग मारे जा सकते हैं, लेकिन वही चीन अब अपनी उसी गलती का जश्न मन रहा है कोरोना वायरस से सारी दुनिया जूझ रही है और चीन में इस महामारी पर जीत का जश्न मनाया जा रहा है। जिसके चलते खरगोश और बत्तख के खून से घर की छतें लाल हो गई है। हैरान कर देने वाली बात तो यो है कि चमकादड़ के कारण फैला कोरोना वायरस, वापस से बिकने लग गया है। माना जाता है कि पैंगोलिन से चमगादड़ के रास्ते कोरोना वायरस इंसान के शरीर में प्रवेश कर गया।
चीन में कोरोना वायरस पर जीत का जश्न के दौरान कुत्ते, बिल्लीे, खरगोश और बत्तख के खून से घरों की छतें लाल हो गईं। एक तस्वीर में साफ दिख रहा है कि हर तरफ मरे हुए जानवरों के अवशेष नजर आए रहे हैं। तीन महीने पहले वुहान में इसी तरह की एक मीट मार्केट से कोरोना वायरस इंसानों में फैल गया। जिससे दुनियाभर में अब तक 34 हजार लोग मारे गए और लाखों संक्रमित हो गए हैं।