कोरोना से अछूता नहीं रहा जानवर भी, कर्मचारी ने बाघिन को किया संक्रमित
कोलकाता टाइम्स :
पूरी दुनिया को अपने कब्जे में ले रही कोरोना से अब जानवर भी अछूता नहीं रहा। ऐसा ही एक मामला न्यूयॉर्क के चिडिय़ाघर में सामने आया है। जहां एक बाघिन को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। बताया जा रहा है कि चिडिय़ाघर के एक कर्मचारी के जरिये कोरोना वायरस का संक्रमण बाघिन तक पहुंचा है।
ब्रॉन्क्स चिडिय़ाघर की वाइल्ड लाइफ कंजर्वशन सोसाइटी ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उसका एक कर्मचारी जो बाघों की देखभाल के काम से जुड़ा है, वह कोरोना से संक्रमित था, जिस वजह से चार साल की यह बाघिन भी इस संक्रमण की चपेट में आ गई. चिडिय़ाघर में मौजूद बाघिन सहित अन्य पांच बाघों और शेरों में सांस की बीमारी के लक्षण दिखाई देने के बाद उनके नमूने लिए गए थे।
सोसाइटी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बाघिन नादिया, उसकी बहन अजुल, दो अमूर बाघ और तीन अफ्रीकी शेरों में सूखी खांसी के लक्षण दिखाई दिए थे। हालांकि सभी के ठीक होने की उम्मीद जताई गई है। हालांकि ब्रॉन्क्स चिडिय़ाघर को विगत 1 मार्च को ही आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था.