वर्षों बाद भी जारी है करीना और जॉन के बीच ‘जंग’
आपको बिपाशा और करीना की कैट फाइट याद होगी, जो बॉलीवुड वर्ल्ड में खूब चर्चा का विषय बनी थी। जिन्हें इन दोनों हॉटीज की इस कैट फाइट के बारे में न पता हो तो हम उन्हें बता दें कि इसकी शुरुआत तब हुई जब बिपाशा ने ‘अजनबी’ फिल्म की शूटिंग के वक्त करीना की ड्रेस को लेकर उनका मजाक उड़ाया था। करीना भी कहां चुप रहते वाली थीं, उन्होंने बिपाशा को ‘काली बिल्ली’ कह डाला था।
इसके बाद करन जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करन’ में करीना ने जॉन पर निशाना साधा था। उस समय जॉन बिपाशा के साथ खूब डेटिंग कर रहे थे। करीना ने करन के चैट शो में कहा कि जॉन ऑनस्क्रीन बहुत भद्दे दिखते हैं। इसके जवाब में बिपाशा ने भी कहा कि करीना के फेस एक्सप्रेशन अजीब तरह के दिखते हैं।
हालांकि सूत्रों की माने तो ऐसा कहा जा रहा था अब इन सेलेब्स में सब ठीक हो गया है। पर करीना और जॉन पुरानी बातों को अभी तक भुला नहीं पाए हैं।
एक वेबसाइट के मुताबिक एक डिनर में सैफ अली खान, करीना कपूर, संजय गुप्ता और जॉन अब्राहम को बुलाया गया। वहां करीना ने जॉन की तरफ एक नजर देखा तक नहीं।