July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

लगातार मिसाइलें दाग ‘कोरोना उत्सब’ मना रहा यह देश!

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

दुनिया कोरोना की चपेट में है। अमेरिका सहित कई देश मौते गईं थक गया है। कोरोना पर काबू पानेवाले ताइवान जैसे देश कोरोना ग्रस्त दूसरे देशों की मदद के लिए आगे आये हैं। वहीं एक ऐसा देश भी है जो मानो अपनी ताकत परीक्षा कर ‘कोरोना उत्सब’ मना रहा है।वह है उत्तर कोरिया। जिसने पूर्वी सागर के तौर पर प्रसिद्ध जापान सागर की ओर मंगलवार को कई संदिग्ध क्रूज मिसाइलें दागी। दक्षिण कोरिया की सेना ने यह जानकारी दी। ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया ने कई मिसाइलें दागी, जो कम दूरी की क्रूज मिसाइलें मालूम हो रही हैं. दक्षिण कोरिया की सेना ने यह जानकारी दी।

ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया ने कई मिसाइलें दागीं जो कम दूरी की क्रूज मिसाइलें मालूम हो रही हैं. इस परीक्षण से एक दिन पहले परमाणु संपन्न उत्तर कोरिया ने मौजूदा नेता किम जोंग उन के दादा और देश के संस्थापक किम द्वितीय सुंग की 108वीं वर्षगांठ मनाई थी। ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने बताया कि मंगलवार 14 अप्रैल को ये मिसाइलें पूर्वी सागर के तौर पर प्रसिद्ध जापान सागर के ऊपर दागी गईं, जो बाद में पानी में गिर गईं। उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया और अमेरिकी खुफिया अधिकारी संबंधित मुद्दों का करीबी विश्लेष्ण कर रहे हैं।

Related Posts