November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

चाय/कॉफ़ी का धुंआ भी इनकी ज़िन्दगी में धुंधलापन ला देता है  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

श्मा लगाकर लोग अपने आपको ज्यादा ओवरस्मार्ट समझने लगते है लेकिन वो नहीं जानते की चश्मा लगाने वालो को कितनी ही तकलीफो का सामना करना पड़ता है। चश्मा लगाकर लोग कई बार यह भी समझते है की इससे वे काफी इंटेलिजेंट नज़र आते है और हाँ ऐसा होता भी है लेकिन इसके नबाद आँखों में होने वाली परेशनियो का सामना करने के लिए भी उन्हें तैयार रहना पड़ता है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही बाते बताने जा रहे है जो की चश्मा लगने वाले को झेलनी पड़ती है।

1. बारिशों के मौसम में अजीब ख्वाहिश होती है, “काश! हमारे चश्मे में गाड़ी की तरह Wiper होता”।

2. भागते हुए इतनी सांस नहीं छूटती, जितनी बार चश्मा नाक से छूट जाता है।

3. चाय/कॉफ़ी का धुंआ हमारी ज़िन्दगी में धुंधलापन ला देता है।

4. जब दोस्त कहते हैं 3D मूवी देखने चलो, तो पसीना ही छूट जाता है।

5. जब कोई दोस्त कहता है कि मुझे भी दिखा अपना चश्मा, तुम्हारा गुस्से में ‘Hulk’ बन जाने का मन नहीं करता?

6. सुबह उठकर जब ‘Specs’ मिलता नहीं है, तो ऐसा लगता है जैसे सुनामी आने वाली हो।

7. जब आपका नाई भी आपको कहता है, “चश्मा पहन के देख लो भईया!

8. जब कोई बिना पूछे आपका चश्मा उतार लेता है तो ‘गजनी’ बन जाने का मन करता है।

9. जब बार-बार Adjust करना पड़ता है….कई बार तो लगता है नाड़े से बांध लूं।

10. जब दोस्त कहते हैं, ‘भाई Contact Lenses लगा लिया करो!’

Related Posts