नेता या अभिनेता बनने में कोई इंट्रेस्ट नहीं इस स्टार के बेटे को
कोलकाता टाइम्स :
मेरा कोई इरादा नहीं है कि मैं अभिनेता या नेता बनूं। पापा गोविंदा का नाम तो मेरे साथ हमेशा जुड़ा ही रहेगा, लेकिन मैं अपने दमखम पर कुछ बनकर दिखाना चाहता हूं। खुशी है कि मम्मी और पापा दोनों ही मेरे फैसले से खुश हैं।’ यह कहना है सिने स्टार और नेता गोविंदा के बेटे यशवर्धन का।
वह अपनी मां सुनीता के साथ श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने पहुंचे थे। गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कहा कि यह मेरी परिवारिक धार्मिक यात्रा है, और कोई बात मैं कहना नहीं चाहती। मैं श्री हरिमंदिर साहिब में हर साल माथा टेकने के लिए आती हूं और आती रहूंगी। मुझे यहां आकर दिली सुकून मिलता है। खुशी इस बात की है कि मेरा इस पवित्र नगरी से गहरा नाता है, क्योंकि गोविंदा का ननिहाल अमृतसर में है।
हालांकि मां-बेटे के साथ गोविंदा नहीं दिखे, लेकिन इस बात की चर्चा खूब रही कि कि पत्नी और बेटे के आने से पहले वह भी बिना किसी को बताए श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेककर अरदास करके गए। इस बारे में न तो मीडिया को भनक लगी और न ही गोविंदा के प्रशंसकों को।