January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

लो, Lockdown तोड़ निकल पड़े ‘मुर्दे’ भी

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

जानलेवा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए तमाम देशों में सरकारें लॉकडाउन का सहारा ले रही हैं।  लेकिन लोगों के लेकिन जिनके लिए इतना कुछ उन्हें ही मरने की जल्दी पड़ी है। वे किसी प्रकार लॉकडाउन तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं, चाहे इसके लिए मुर्दा ही क्यों ना बनना पड़े।

कुछ ऐसा ही मामला पाकिस्तान के कराची में सामने आया। कुछ लोगों ने लॉकडाउन को धता बताकर यात्रा करने के लिए जिंदा आदमी को मुर्दा बना दिया। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, लॉकडाउन में एंबुलेंस को आवाजाही की छूट हासिल है। इसी छूट की आड़ में कुछ लोग ‘फर्जी शव’ लेकर एंबुलेंस से यात्रा पर निकल पड़े।

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि दस लोगों ने कराची से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत स्थित अपने गंतव्य तक जाने के लिए एक एंबुलेंस वाले से साठगांठ की। इन लोगों के पास किसी व्यक्ति की मृत्यु का प्रमाणपत्र था। इन्होंने अपने बीच के एक शख्स को ‘शव’ में बदल दिया. उसे कफन में लपेटा, एंबुलेंस में रखा और यात्रा पर निकल पड़े।

सुपर हाईवे पर एक बैरियर पर पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस को रोका तो उसमें करीब दस लोग सवार मिले। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके रिश्तेदार की मौत हो गई है और वे शव को लेकर अपने पैतृक गांव जा रहे हैं। लेकिन पुलिसवालों को इनके हावभाव से शक हुआ. उन्होंने कफन को हटाया तो ‘मुर्दा’ घबराकर उठ गया।

Related Posts