पाकिस्तान का कमाल, 60 साल बूढ़ा निकला प्रेग्नेंट!
कोलकाता टाइम्स :
लीजिये आतंक के साथ साथ अब मेडिकल साइंस में भी पाकिस्तान अपना कमाल दिखा रहा है। पाकिस्तान के खानवेल में 60 साल का बुजुर्ग व्यक्ति गर्भवती पाया गया है। खानवेल में एक लैब की ओर से किए गए व्यक्ति के यूरिन टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिस शख्स की यूरिन टेस्ट रिपोर्ट में गर्भवती होने की बात कही गई है उसका नाम अल्लाह बिट्टा है। व्यक्ति के गर्भवती होने की रिपोर्ट देख परिवार वाले के साथ ही मीडिया के भी होश उड़ गए। बाद में पता चला कि रिपोर्ट ही गलत थी।
आनन-फानन में खानवेल के जिला आयुक्त ने लैब को सील कर दिया है और उसके मालिक अमीन को गिरफ्तार कर लिया है। प्रशासन ने कहा है कि लैब को पिछले दो साल से बिना लाइसेंस के ही चलाया जा रहा था। पुलिस के अनुसार अमीन ने पहले किसी अस्पताल में ब्लड लेबोरेटरी में तकनीशियन के रूप में काम करता था। उसके बाद वहां से निकलकर उसने खानवेल में अपनी प्रयोगशाला खोल ली वो भी बिना लाइसेंस के।