बच्चे को बोतल से दूध पिलाते वक़्त रखे इन बातों का ख्याल
कोलकाता टाइम्स :
यदि आपके बच्चे ने बोतल से दूध पीना शुरू कर दिया हैं तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए. बोतल में दूध कब, कैसे भरना चाहिए और कब कब बोतल का बदलना अनिवार्य हैं इन सभी बातों का ध्यान रखना होता हैं. ऐसा ना करने पर बच्चे का स्वस्थ खतरे में भी पढ़ सकता हैं.
इन बातों का ख्याल रखे:
1. हर चार से छ: महीने में बच्चे के दूध की बोतल बदल ऐना चाहिए. बीपीए फ्री बोतल को 6 महीने बाद और नॉन-बीपीए फ्री बोतल को 3 महीने बाद बदल लेना उचित होता हैं.
2. अगर बोतल में दरार दिखती है, वो लीक करती है तो तुरंत उसे बदल दें.
3. अगर बोतल बदरंगी हो रही है तो भी उसे बदल लेना चाहिए वर्ना इस स्थिति में उस पर हजारों जर्म्स आ जाते हैं.
4. अगर आप कांच की बोतल का इस्तेमाल करते हैं तो बच्चे को उससे दूध पिलाने से पहले उसे बारीकी से जांचें.
दूध की बोतल का निप्पल
5. हर दो महीने में दूध की बोतल का निप्पल बदल ले.
6. अगर निप्पल का रंग बदल रहा है या उसका छेद बड़ा हो रहा है तो उसे फौरन बदल लें.
7. अगर निप्पल बोतल में फिट नहीं हो रहा, तो भी उसे तुरंत बदल लें. ऐसा जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल किए जाने पर होता है।