शॉकिंग ! सामने आया बहुरूपी कोरोना का घुसपैठ में माहिर 11वां चेहरा
कोलकाता टाइम्स :
एक रिसर्च में यह बात निकलकर सामने आई है कि ये कोरोना वायरस बार-बार रूप बदल रहा है। खुद में लगातार बदलाव कर रहा है और अबतक 10 अलग-अलग रूप धारण कर चुका है। अब इसका एक नया रूप A2a सामने आया है। अभी इस वायरस के 11 प्रकार हैं।
शोध से यह बात सामने आयी है कि A2a टाइप वायरस बहुत घातक होता है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जिनोमिक्स, कल्याणी बंगाल के एक शोध से यह जानकारी निकलकर सामने आयी है कि A2a वायरस अन्य वायरस की तुलना में खतरनाक है, जो पूरी दुनिया में फैल गया है।
निधान विस्वास और प्रथा मजूमदार की यह रिसर्च इंडिनय जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च में जल्द ही प्रकाशित की जाएगी। A2a वायरस काफी घातक है जो मनुष्यों के फेफड़े में बड़े पैमाने पर घुसपैठ कर सकता है और नुकसान पहुंचा सकता है।
पिछले SARSCoV वायरस की बात करें तो इसने दस साल पहले 800 लोगों की जान ली थी। यही नहीं इसने 8 हजार से ज्यादा लोगों को संक्रमित भी किया था। उसने भी मनुष्यों के फेफड़े में घुसपैठ की क्षमता विकसित कर ली थी. हालांकि उसकी क्षमता थोड़ी कम थी. या यूं कहें कि SARSCoV वायरस की क्षमता A2a वायरस जितना नहीं थी।