September 21, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

शायद ही पता हो, लैपटॉप के लिए जीवनदायी है चार्जर में ये काला हिस्सा

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

टेक्नोलॉजी बढ़ चुकी है तो आज कल सभी लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं। इजी टू यूज़ होता है और पोर्टेबल भी जिससे आप कहीं भी जा कर काम कर सकते है। तो लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं तो चार्जर की भी जररूत पड़ती ही है। तो चार्जर कभी ध्यान से देखिएगा उसके वायर में एक काला गोल हिस्सा होता है। इसके बारे में तो आप जानते नही होंगे कि क्यों होता है ये। तो आइये ये भी बता देते हैं आपको।

इस हिस्से को आप फेराइट बीड, फेराइट चोक या फेराइट सिलेंडर भी कह सकते हैं। ये एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होता है जो आने वाली फ्रीक्वेंसी को कम करता है। मतलब एक डिवाइस में आने और जाने वाली फ्रीक्वेंसी को कम करता है।

आपको ये शायद नही पता हो, लेकिन अगर ये ना हो तो इससे आपकी डिवाइस खराब भी हो सकती है। इसी के कारण आपका डिवाइस अच्छे से काम करता है ,नहीं तो आपकी स्क्रीन रेडियो फ्रीक्वेंसी से लैपटॉप की स्क्रीन हिल सकती है। जब करंट पास होता है तो यह रेडियो एनर्जी बनाता है।

Related Posts