आलू की तरह यहाँ जमीन से निकलती है मछलियां, खुद ही देख लीजिए
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
दुनिया में कई तरह के काम होते है जो बेहद ही अजीबोगरीब होते है. इन कामो को देखकर अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि इनके पीछे क्या छुपा हो सकता है. अब जैसे इस मछली को ही देख लीजिए. मछलियां आमतौर पर पानी में रहती है और यदि गलती से पानी से बाहर आ जाए तो मर जाती है.
लेकिन आज हम आपको अफ्रीका की कहानी बताने जा रहे है जहाँ आलू के जैसे एक मछली को जमीन से निकाला जाता है. यहाँ इस मछली को लंग फिश के नाम से जाना जाता है. जी हाँ, यह बात बिलकुल सच है.