July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

किसी ने हाथ तक नहीं लगाया जबकि सड़क पर उड़ता देख 200 और 500 के नोट

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

रास्ते पर चारों और  200 और 500 रुपयों के नोट बिखरे पड़े थे। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले की इस घटना ने ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों को हैरान कर दिया। बीते 5 मई को नगर पंचायत पंडातरई में अचानक हवा में नोट उड़ते और सड़क पर बिखरे दिखाई दिए. ग्रामीण जब करीब पहुंचे तो देखा कि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा कार से नोट हवा में उड़ाए जा रहे हैं।

ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाई और मामले की सूचना स्थानीय पुलिस थाने में दी, लेकिन नोट को हाथ नहीं लगाया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। कवर्धा के नगर पंचायत पांडातराई के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सफेद रंग की कार थी, जिसमें कुछ लोग बैठे थे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पंडरिया क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन कोरोना महामारी के संकट काल में हर कोई सतर्क है। जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सावधानी बरतते हुए नोटों को जब्त किया।

Related Posts