June 26, 2024     Select Language
KT Popular ऑन-ए-प्लेट

शरीर-मन को राहत देगा नींबू का मसालेदार शर्बत

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

सामग्री : 2 चम्मच शकर, 1 ‍गिलास पानी, 1 नीबू का रस, पाव चम्मच इलायची पावडर, चुटकी भर काला नमक, 2-3 आइस क्यूब।
विधि :  सबसे पहले एक बर्तन में एक गिलास ठंडा या सादा पानी लें। पानी में शकर मिलाकर उसे गलने तक हिलाएं। अब उसमें नींबू का रस निचोड़ें, इलायची पावडर और काला नमक डालें और अच्छी तरह मिलाएं। अब तैयार शर्बत को गिलास में छान लें। सर्व करते समय ऊपर से आइस क्यूब डालें और कूल-कूल नींबू का शर्बत पेश करें।

Related Posts