November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

नहीं थम रहे गैस रिसाव, विशाखापट्टनम के बाद अब छत्तीसगढ़ पेपर मिल

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

विशाखापट्टनम गैस लीक हादसे के कुछ ही घंटे बाद छत्तीसगढ़ से भी गैस लीक की खबर सामने आयी है। बताया जा रहा है कि रायगढ़ के पेपर मील में गैस का रिसाव होने से सात मजदूर घायल हो गए। जिनमें से तीन की हालत नाजुक बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि पेपर मिल में क्लोरीन टंकी सफाई के दौरान ये हादसा हुआ।

बता दे कि बुधवार-गुरूवार की दरम्यानी विशाखापट्टनम के आरआर वेंकटपुरम गांव स्थित एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री से जहरीली गैस रिवाव होने से लगभग 10 लोगों की मौत हो गई है और 5000 हजार से ज्यादा घायल हो गये हैं।

घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है और बाकी लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। लोगों ने आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गैस रिसाव की घटना पर गृह मंत्रालय और एनडीएमए से बात की. उन्होंने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

भारतीय सेना की टीम 50 ब्रीदिंग सेट और पोटेज़्बल एयर कंप्रेसर वाली 2 ऐंबुलेंस के साथ एसडीआरएफ टीम की मदद करने के लिए पहुंची है। घटना के बाद आंध्र सरकार ने मरनेवालों के परिवार को 1 करोड़ की राशि घोषणा की है।

Related Posts