कोरोना का गाज Uber पर, निकाले जायेंगे इतने हजार कर्मचारी
कोलकाता टाइम्स :
कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण अब दुनिया की सबसे बड़ी कैब सर्विस कंपनी उबर (Uber) पर भी मुसीबतों का पहाड़ गिर गया है. कंपनी ने ऐलान किया है कि आर्थिक परेशानियों की वजह से उसे सैकड़ो कर्मचारियों को नौकरी से निकालना होगा।
दुनियाभर में लॉकडाउन की वजह से ट्रांसपोर्ट और कैब सर्विस को भारी नुकसान हुआ है। यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) में उबर द्वारा बुधवार को दायर रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, ‘कोरोनावायरस महामारी से उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों व अनिश्चितता और व्यवसाय पर इसके प्रभाव के चलते कंपनी ने अपने परिचालन खर्च को कम करने की योजना बनाई है।’