July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

चौंक जायेंगे इन 11 खूबसूरत मॉडल को देख जो कभी पुरुष थी

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
कुछ महिलाएं बहुत खूबसूरत होती है तो कुछ वक्त के साथ खूबसूरत हो जाती हैं। लेकिन जब कोई पुरुष महिला बनकर महिलाओं से भी अधिक खूबसूरत हो जाए तो सुनकर अजीब लगता है। ये पुरुष महिला के रूप में इतने सुंदर है की आज अगर कोई आपको कह दे की ये कभी पुरुष था तो आपको अजीब नहीं झूठ लगेगा पर ये ही सच है।
आज हम आपको ऐसी ही महिलाये जो पहले पुरुष थी उनके बारे में बताने जा रहें है. ये वो पुरुष है जिन्होंने महिला बनकर यानी ट्रांसजेंडर बनकर दुनियां में अपनी अलग पहचान बनाई है और पहचान ही नहीं अच्छा ख़ासा पैसा भी कमाया है।
आइये जानते है ऐसी महिलाओं के बारे में जो कभी पुरुष थे –10 Gorgeous Male to Female Transition's | CLICKKER NEWS

1. रापासोन अथायाकोर्न- इन्होने थाईलेंड में अपना नाम इतना बना लिया की इन्होने 2011 मे आयोजित पीजिएंट इंटरनेशनल क्वीन का ख़िताब भी जीता है। यह बहुत ही खूबसूरत मॉडल है थाईलेंड में इन्हे एक सुपर ट्रांसजेंडर मॉडल के नाम से जाना जाता हैं।
2. फ्लोरेंसिया डी ला वी- इनका असली नाम रोबर्टो कालोर्स त्रिनिदाद था इन्होने अपना जेंडर बदलवाया और साथ में अपना नाम भी रोबर्टो कालोर्स त्रिनिदाद से बदलकर फ्लोरेंसिया डी ला वी कर लिया। अर्जेटीना की मशहुर अभिनेत्री भी है. इन्होने सोप ओपेरा, मैगजीन, क्लब में काम कर चुकी है। इन्होने अब एक पुरुष से शादी कर ली है और सेरोगेट के तरीके से जुड़वां बच्चो की माँ भी बन गई हैं।
3. चमिला असंका- अपनी सुन्दरता का जलवा बिखेरती चमिला भी कभी पुरुष हुआ करती थी। इन्होने अपना जेंडर बदलवाया और उसके बाद मानो इनकी किस्मत ही बदल गई 2011 में पीजीएन्ट में मिस इंटरनेशनल क्वीन का ख़िताब भी अपने नाम किया।
4. एंड्रेज पेजिक- यह मॉडल पुरुष और महिला दोनों रूप में फेमस है लोग इन्हें भली-भाँती जानते है की ये पुरुष थी। 2011 में पेरिस फैशन वीक में इन्होने मेल-फिमेल दोनों पहनावे में रैपवोक किया था और ये उसी दौरान इतनी फेमस हुई की 2011 के ही वर्ल्ड सेक्सिएस्ट महिलाओं में इनका नंबर 98वां था। इस फैशन वीक के बाद एड्रेज ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और दुनियां में अपनी एक अलग पहचान बना ली है।
5. एमिलिया मेटेपी- अपने फिगर से खाफी फेमस एमिलिया मेटेपी बंगलादेश की एक मॉडल है। असल में ये कभी पुरुष हुआ करती थी पर ट्रांसजेंडर के बाद इनकी किस्मत चमक गई और आज एक अच्छी और खूबसूरत मॉडल के रूप में जानी जाती है. यह अब कनाडा में रहती है।
6. रौबर्टा क्लोसे- रोबर्टो ब्राजील की एक मशूहर मॉडल है यह पहले पुरुष थी और ट्रांसजेंडर की सहायता से महिला बनी। इन्होने प्लेबॉय नमक एक मैगजीन के ब्राजील ऑडिशन में पोज दिए हैं। इन्हें ब्राजील की सबसे खूबसूरत महिला की लिस्ट में भी शामिल किया गया है और इसलिए वहां वोटिंग भी हुई थी।
7. क्लाउडिया शैरीज- शायद ही कोई ऐसा हो जो हमारी बात पर विश्वास करे की क्लाउडिया शैरिज जो इतनी खूबसूरत और ग्लैमर्स है वो कभी पुरुष हुआ करती थी। क्लाउडिया इंटरनेशनल मॉडल हैं और बहुत से लोग इनके फेन भी हैं। इन्होने अमेरिका में हुए नेक्स्ट टॉप ट्रांससेक्शुअल मौडल कांटेस्ट अपने नाम किया है और उसके बाद ये चर्चा में रहती है।
8. कैरोलिन तुला कोस्सी- शायद ही आपको यकींन हो की कैरोलिन तुला कोस्सी एक पुरुष थी यह इतनी खूबसूरत है की कोई भी यकींन नहीं करेगा. इन्होने फिल्म दी लिविंग डेलाइट और पोस्ट ऑफ़ में काम किया है। इन्होने अपनी जिन्दगी पर एक ऑटोबायोग्राफी भी लिखी है जिसका नाम है I Am a women।
9. मल्लिका- जब हर देश का पुरुष औरत बन रहा है तो भारत कहाँ पीछे है भारत की मशहुर मॉडल मल्लिका भी पुरुष है और इन्होने पुरुष से महिला बनने के लिए 4 बार सर्जरी करवाई है और अनेक मेडिकल प्रक्रिया अपनाई है। 2011 में यह ही पहली भारतीय महिला है जो थाईलेंड में आयोजित एनुअल मिस इंटरनेशनल क्वीन कॉम्पिटिशन में भाग लिया था।
10. लिआ टी- 1981 में जन्मी लिआ टी पहले पुरुष थी और इनका नाम लियांडरो सेरेजो था। इन्होने ट्रांसजेंडर करके अपना नाम और अपना काम भी बदल लिया और एक खूबसूरत मॉडल के रूप में काम करने लगी आज इनके पास धन दौलत की कमी नहीं हैं।
11. इसि किंग- ये जब ट्रांसजेंडर महिला बनी तब इन्हें बहुत बदनामी झेलनी पड़ी क्योकि लोगो ने इन्हें एक्सेप्ट नहीं किया था। इन्होने अमेरिका के नेक्स्ट टॉप मॉडल रियलिटी शो में काम भी किया था और यह पहली ट्रांसजेंडर महिला के रूप में फेमश हुई। इन्होने इस रियलिटी शो के 2 सेशन पुरे कर चुकी है और इतना नाम और शोहरत कमा ली है शायद वो मर्द होकर इतना ना कमा पाती।

Related Posts