सलमान को एक नहीं बल्कि पांच फिल्मो में ना कह चुकी है दीपिका, लाइन में हैं और भी
आज हम बात कर रहें है बोल्ल्यववद एक दबंग एक्टर सलमान खान की। जिनकी दीवानी पूरी दुनिया है। सलमान खान लाखो लोगो के दिलो की धड़कन बने हुए है। बॉलीवुड की बहुत सी ऐसी एक्ट्रेस है जो उनके साथ काम करने के लिए हमेशा तैयार रहती है।
लेकिन आज हम जिन एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहें है वे सलमान खान के साथ काम करने के लिए इनकार कर चुकी है, या केवल एक मूवी की है। जी हाँ आज हम आपसे उन्ही एक्ट्रेसेस के बारे में बात करने जा रहें है।
1. जूही चावला – ये वो एक्ट्रेस है जिन्होंने सलमान खान के साथ एक ही फिल्म “दीवाना मस्ताना” में काम किया था उसके बाद ये कभी सलमान खान के साथ नजर नहीं आई।
2. अमृता राव – अमृता ने सलमान खान के साथ मूवी नहीं की है और खबरों के अनुसार उन्हें “प्रेम रतन धन पायो” में सलमान खान की बहन का रोल मिला था लेकिन उन्होंने इसके लिए साफ़ मना कर दिया, क्योंकि वे सोनम कपूर की जगह लेना चाहती थी।
3. दीपिका पादुकोण – आपको बता दें की दीपिका ने अब तक सलमान खान के साथ पांच फिल्मे करने से इनकार कर दिया है।
4. सोनाली बेंद्रे – इन्होंने “हम साथ साथ है” में सलमान खान के साथ काम किया था उसके बाद ये कभी सलमान के साथ नजर नही आई।
5. ट्विंकल खन्ना – ट्विंकल ने केवल एक फिल्म सलमान खान के साथ की थी उसके बाद वे कभी सलमान खान के साथ नजर नहीं आई।