चौंकाने वाला खुलासा : लॉकडाउन ने बदला माँ-बाप को भी
कोलकाता टाइम्स :
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए 25 मार्च से लगातार पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। इसी बीच पेरेंट्स को लेकर Parent Circle ने लॉकडाउन के बाद व्यवहार होने वाले बदलावों को लेकर सर्वे किया है। सर्वे में कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
लॉकडाउन के बाद 92 प्रतिशत मां-बाप अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं। 56 प्रतिशत माता-पिता करीब एक महीने तक इंतजार करेंगे और फिर स्कूल भेजेंगे। 15 प्रतिशत अभिभावक होम ट्यूशन का विकल्प सोच रहे हैं। जबकि सिर्फ 8 प्रतिशत माता-पिता ऐसे हैं जो चाहते हैं कि बच्चे स्कूल जाएं।
वहीं 64 प्रतिशत माता-पिता लॉकडाउन के बाद कोई बर्थडे पार्टी नहीं करना चाहते हैं। 50 प्रतिशत मां-बाप कोई फिल्म देखने या मॉल नहीं जाना चाहते हैं। 49 प्रतिशत किसी भी रेस्टोरेंट में नहीं जाना चाहते हैं। 33 प्रतिशत अभिभावक 3 महीने का इंतजार करके जाना चाहते हैं. सिर्फ 17 फीसदी मां-बाप इन जगहों पर जाना चाहते हैं।