ये 5 लक्षण आएं, तो कुछ और नहीं टाइफाइड ही है
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
किसी भी बीमारी का अंदाजा उसके लक्षणों से आसानी से लगाया जा सकता है, इसलिए आपको उसके लक्षणों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है।
अगर आपको यह 5 लक्षण नजर आएं, तो यह टायफाइड हो सकता है, ऐसे में डॉक्टर से संपर्क कर इसकी जांच जरूर कराएं –
1 सिर और पेट में लगातार दर्द का बना रहना।
2 शरीर में कमजोरी महसूस होना और शक्ति का अभाव महसूस होना।
3 ठंड लगने के साथ तेज बुखार होना और त्वचा में रेशेस होना।
4 भूख लगना कम हो जाना या फिर भूख न लगना।
5 उल्टी, दस्त, पसीना आना, खराश होना आदि।